140+ [NEW] Heart Touching Life Quotes In Hindi With HD Images in 2022

Heart Touching Life Quotes In Hindi – अगर आप Best हार्ट टचिंग लाइफ कोट्स की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर आए हैं यहाँ Images के साथ 140+ से अधिक ऐसे Quotes हैं.

Heart Touching Life Quotes In Hindi

Heart Touching Life Quotes In Hindi

1. बहुत कोशिश की थी मैंने उसको समझाने की
फिर एक रोज मैंने अपने आप को ही समझा लिया।

2. आप कितनी ही कोशिश कर ले,
ये दुनिया आपसे कभी खुश नहीं होगी..!!

Heart Touching Life Quotes In Hindi

3. तू बात कर या न कर वो तेरी मर्ज़ी।
पर हम तो प्यार तुझ से ही करेंगे यह मेरी मर्जी।

4. मुश्किलें आप पर कितनी ही हावी होने लगे ,
मगर आपके मजबूत मन के सामने हलकी ही पड़ेंगी..!!

Heart Touching Life Quotes In Hindi

5. जब मेने माँगा खुदा से दर्द का हिसाब…!!
तो वो बोला हुस्न वाले ऐसे ही बेवफाई किया करते हैं…!!

6. बेशक आप महफ़िल में रहो,
मगर मन से अकेले रहो..!!

Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

7. अकेला था अकेला ही सही था…
तुमने आकर तन्हा कर दिया !!

8. बिना कुछ किये यहाँ कुछ नहीं मिलता ,
फिर ये तो आपके सपने है..!!

Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

9. मर जाऊंगी तेरे बिना अगर तुझे कुछ हुआ तो कहती थी वो,
जब मैं जख्म झेल रहा था तो वो देखने तक ना आई !

10. बिन बात के मेरे दर्द मेरे पास,
मुझे रुलाने आ जाते हैं तेरी याद लेकर..!!

Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

11. ज़िंदगी में अकेले जीना सीख लो,
हर बार कोई सहारा देने नहीं आता।

12. खामोश हूं तो बस तेरी खुशी के लिए,
यह मत सोचना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता..!!

New Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

13. ज़िंदगी की उलझनों ने इतना समझदार कर दिया कि
अब हम हर कदम पर समझौता कर लेते है।

14. कौन भुला सकता है किसी को,
बस अकड़ ही रिश्ते खत्म कर देती है..!!

New Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

15. अपना समय उन लोगों के साथ व्यतीत करो,
जो सच में आपको सुनना चाहते है।

16. यह तो मन का वहम है जो जीते जी ना मिले,
वह मर कर क्या मिलेंगे..!!

New Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

17. कई बार इंसान किसी के जीते जी उसकी एहमियत नहीं समझता,
और उसके चले जाने के बाद पल पल उसकी याद में मरता है।

18. थोड़ा बहुत इश्क तो उसको भी होगा,
सिर्फ दिल तोड़ने के लिए कोई इतना समय खराब नहीं करता..!!

New Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

19. अपनी लाइफ को इस तरीके से जियो, जिससे आपको तो ख़ुशी मिले ही,
बल्कि दूसरों को भी उससे ठेस न पहुंचे।

20. वो भी बहुत अजीब थी,
वो ज़िन्दगी बदलकर खुद भी बदल गयी..!

Lesson Heart Touching Life Quotes In Hindi

21. हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें..!!

22. तारीख गवाह हैं जिन्हें अखबारों में बने रहने का शोक रहा हैं,
वक़्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव बिक गए..!!

Lesson Heart Touching Life Quotes In Hindi

23. थोड़ा डूबूँगा थोड़ा टूटँगा लेकिन फिर लौट आऊँगा,
ए ज़िंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊँगा..!!

24. पहले हंसता था आज रोने को दिल करता है,
जो होना भूले थे उन्हें दोबारा पाने को दिल करता है..!!

Lesson Heart Touching Life Quotes In Hindi

25. दोस्तों, ज़िंदगी बहुत छोटी है इसलिए सबसे मिलजुल कर रहे,
क्योंकि पता नहीं, कब हमारी धड़कन बंद हो जाए,
और हम अलविदा भी न कह पाए।

26. हर सवाल का हल नहीं होता है,
माँ जैसा प्यार कोई और नहीं करता है..!!

Lesson Heart Touching Life Quotes In Hindi

27. हम अक्सर ये सोचते हैं कि ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगता है ,
पर हम ये भूल जाते है कि बदलता हुआ समय
हमारी ज़िन्दगी बदल देता है।

28. जब कोई अपना चला जाता है तो इस तरह लगता है,
कि शब्दों में से अर्थ ही निकल गए हो..!!

Lesson Heart Touching Life Quotes In Hindi

29. हो सके तो ज़िन्दगी में खुद को बदल लो ,
दुनिया खुद बदल जाएगी।

30. कितनी भी शिद्दत से निभा लो आप रिश्ते,
बदलने वाले बदल ही जाते हैं..!!

Lesson Heart Touching Life Quotes In Hindi

31. किसी ने बहुत खूब कहा है ….
कि जब समय आपका साथ देगा ,
तो हर कोई आपका साथ देगा।

32. मैंने तो आपसे जिंदगी के लिए रोशनी मांगी थी,
लेकिन आपने तो आग ही लगा दी..!!

Best Heart Touching Life Quotes In Hindi

33. ज़िंदगी को सही तरीके से जीने के लिए
कुछ बातों को भूलना ही बेहतर है।

34. तेरी नाराजगी भी जायज है मैं तो,
खुद से ही खुश नहीं हूं आजकल..!!

Best Heart Touching Life Quotes In Hindi

35. जो लोग दुःख में आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहे,
उन्हें अपने सुख में कभी मत भूलना।

36. सुना था कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
पता नहीं मुझे खोकर उसने क्या पाया..!!

Best Heart Touching Life Quotes In Hindi

37. जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है..!!

38. मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी पनाह नहीं देती..!!

Best Heart Touching Life Quotes In Hindi

39. दुनिया के सारे शौर शराबों से दूर जब अकेला बैठा,
तब खुद से मिलने का कहीं मौका मिला..!!

40. जब तक किसी इंसान को आपकी जरूरत न हो,
तब तक उसके काम में दखलंदाजी न करे।

Best Heart Touching Life Quotes In Hindi

41. दूर होना भी मुश्किल है और पास आ नहीं सकती,
होना भी नहीं चाहते और उनको पा भी नहीं सकते..!!

42. वक़्त बहुत ही अनमोल चीज़ है,
वक़्त आपका है तो सब आपका ,
नहीं तो कोई नहीं।

Sad Heart Touching Life Quotes In Hindi

43. कसूर किसी का भी हो पर,
आंसू बेकसूर के ही निकलते हैं..!!

44. कई बार हम दूसरों की लाइफ में इतना घुस जाते है कि
अपनी ज़िंदगी को एन्जॉय करने का मौका ही गवां देते है।

 

45. ज़िंदगी रहे ना रहे लेकिन ज़िंदगी में,
माँ का रहना बहुत जरुरी है..!!

46. आजमाना हमें तब,
जब सलाह नहीं साथ चाहिए होगा।

 

47. उस से एक मुलाकात हुई,
और मुकम्मल मैं हो गया..!!

48. बहुत मुश्किल होता है,
हँसकर दर्द बर्दाश्त करना..!!

 

49. तजुर्बे ने एक बात सिखाई है,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है..!!

50. मत मांग किसी से सहारे की भीख,
तेरी मुसीबतों का सहारा तू खुद है..!!

51. कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए,
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव..!!

52. हमे नहीं पता था जी ज़िंदगी क्या होती है,
बस तुम मिले और ज़िंदगी बन गए..!!

53. प्यारी सी ज़िंदगी ने बहुत कुछ सीखा दिया,
कुछ को दूर और कुछ को अपना बना दिया।

54. कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है..!!

55. अपनों के लिए झुक जाता हूँ
और अपनों के लिए झुका भी देता हूँ।

Sad Heart Touching Life Quotes In Hindi

56. आज जो मेरे पास मयस्सर है, कल मैं उसके जुस्तुजू में था,
और आज मैं जिसके जुस्तुजू में हूँ, शायद कल वो मयस्सर होगा..!!

57. अधूरे रह जाते है अक्सर वो ख़्वाब
जिन्हें देखते देखते हम पूरा दिन और पूरी रात लगा दिया करते है।

58. शब्द छोटे हो या बड़े हो,
वज़नदार होने चाहिए..!!

59. कभी-कभी क्षमताओं का पता जीतने के बाद पता लगता है..!!

60. हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया..!

Sad Heart Touching Life Quotes In Hindi

61. दिल तो हम भी तोड़ सकते थे मगर क्या करें,
कमबख्त हमें किसी का दिल दुखाने की आदत नहीं..!!

62. मामूली हूँ मैं पर हर कोई मेरे लिए ख़ास है,
धोखे खाये काफी पर आज भी मुझे विशवास पर विशवास है..!!

63. अपनी नजदीकियों से दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तुम हो..!!

64. कोई समझने वाला हो तो ज़िंदगी के आधे दुःख वैसे ही कम हो जाते है।

65. ज़िंदगी की तलाश इच्छा से शुरू होती है,
और इच्छा के चलते ही ख़त्म होती है..!!

Love Heart Touching Life Quotes In Hindi

66. अगर कोई आपका बुरा करे तो ज्यादा दिल पर मत लिया करो
क्योंकि कर्मों का लेखा जोखा भगवान करता है इंसान नहीं।

67. झगड़ा तो किया ही नहीं,
किस मुँह से माफ़ी मांगू..!!

68. अपना नजरिया तो बदलो दोस्तो, ज़िंदगी में हर इंसान खूबसूरत है
कोई अपने कर्मों से और कोई अपनी खूबसूरती से।

69. इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं..!!

70. शोर बच्चो का ही रहने दो ,
बड़ो के होने पर तो शांति ही सही है..!!

Love Heart Touching Life Quotes In Hindi

71. अगर आपका मन इस पल में है,
तो आपका हर पल बेहतरीन है..!!

72. बैठा हूँ आज कुछ रिश्तों का हिसाब करने,
गर वफाओं में तुझे रख दिया तो बाकी रिश्ते नाराज़ हो जायेंगे..!!

73. सोचता हूँ अगर कुछ ख्वाहिशे अधूरी न होती तो,
जीने में मज़ा क्या आता..!!

74. जब पैसा पास था सारे सांप रेंग कर मेरे तलवे चाटा करते थे,
अब पैसा जाते ही मानो मेरे हाथ में लाठी आ गई है..!!

75. गर्म कपड़ों के सारे बैग खुल गए,
प्यार से बुना कोई स्वेटर नहीं निकला..!!

Love Heart Touching Life Quotes In Hindi

76. इतना चोट पहुंचा है इस रिश्ते को तेरे एक झूठ बोलने से,
फ़िर भी इसमे दरार नहीं..!!

77. बहुत करीब से देखा है मैंने ज़िंदगी को
पलभर में लोग पराया कर देते है।

78. अब दूरियां ही सही रहेंगी तुझसे,
अब दिल और दर्द नहीं सह सकता..!!

79. वक्त वक्त की बात है
कभी हम भी काफिलों के साथ चला करते थे।

80. कितना हसीन कल का दिन था तुम थी हम थे,
और एक अन्धेरी रात थी पर अफ़सोस ये है कि वो कल था..!!

Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

81. कैसी है ये आज की दुनिया, जहां किसी को न तो कायदे पसंद हैं,
न तो वादे पसंद हैं, बस सिर्फ और सिर्फ फायदे पसंद हैं..!!

82. आप खुद की नज़रो में अच्छे रहे,
दूसरो के लिए तो खुदा भी बेकार है..!!

83. महज़ आपके हालात बुरे है,
भगवान तो अभी भी अच्छे है.!!

84. आप इतने तो कमज़ोर नहीं ,
कि ज़िंदगी को अपने कंधो पर उठा ना सको..!!

85. इंसान घर बदलता है, रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है, क्योंकी वो खुद को नहीं बदलता..!!

Love Heart Touching Life Quotes In Hindi

86. कदर वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के जाने के बाद हो उसे पछतावा कहते है..!!

87. ज़िंदगी भी कैसी है अपनों के ना होने से थमती तो नहीं, पर गुजरती भी नहीं।

88. पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा..!!

89. ज़िंदगी में कुछ ऐसे इंसान भी होते है जो अपनेपन का शोर मचाए बिना भी
अपने हिस्से के सारे फ़र्ज़ बाखूबी निभाते रहते है।

90. इतना भी आसान नहीं होता अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है, जब हम खुद को जीने लगते है..!!

Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

91. हमारे खुश न रहने की सबसे बड़ी वजह यही है कि हम खुशियों की उम्मीद खुद से नहीं, बल्कि दूसरों से रखते है।

92. ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त पर,
बस एक व्यव्हार और लगाव ही है जो कभी बूढ़ा नहीं होता..!!

93. खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी..!!

94. मैं झुक के उसके सामने खड़ा क्या हुआ,
उसने मुझे पायदान बना दिया..!!

95. सभी के चेहरे पर काला सच छिपा है,
सभी यहाँ गुनहगार लगते हैं..!!

Love Heart Touching Life Quotes In Hindi

96. कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है..!!

97. कभी हम एक गम से आसुओं की नदियां बहा दिया करते थे ,
और आज हज़ारों ग़मों का भार लेकर ज़िंदगी का सफर तय किए जा रहे है।
किसी के नजर में अच्छा हूँ, किसी की नजर में बुरा हूँ,
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है, उसकी नजर में वैसा हूँ..!!

98. कभी कभी बेवजह भी बदनामी के ठप्पे लग जाया करते है
हर बार खुद को गलत समझना छोड़ दो दोस्तों।

99. प्यार कभी किसी से इसलिए मत करो की आप उसे कंट्रोल कर सको,
इसलिए करो की आप उसे दुनिया की हर फ़्रीडम दे सको..!!

100. हर जगह अपना मुनाफा देखने वाला और चालाकियाँ करने वाला इंसान
एक वक्त आने पर हमेशा के लिए अकेला रह जाता है।

Love Heart Touching Life Quotes In Hindi

101. मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी..!!

102. किसी के बारे में भी अपने विचार बनाने से पहले अच्छे से उसकी कहानी के बारे में जान लेना।

103. पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए..!!

104. गुम हो गई है कहीं ख्वाहिशें मेरी,
जरूरतों ने आह ही बहुत जोर से मारी।

105. मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला कि,
तेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हँसने का शौक था..!!

Love Heart Touching Life Quotes In Hindi

106. ज़िंदगी के उस मुकाम पर हूँ,
जहां रोना भी हो, तब भी हंसना पड़ता है।

107. दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है, दोस्तों ने भी क्या कमी की है,
दर्द की भी अपनी एक अदा है, वो भी सहने वालों पर ही फिदा है..!!

108. बुरा हुआ मुझ संग,
तेरा ना होना मुझे मजबूर कर गया..!!

109. आपने जो भी काम किया है,
उसका अंजाम देर से ही सही मगर मिलेगा ज़रूर..!!

110. जब आप अपनी खासियत जान जाओगे,
बस तभी तो आप खास बन जाओगे..!!

Sad Heart Touching Life Quotes In Hindi

111. ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल की तरह तुझे भी बदल देते है,
यह लोग तोड़ने के बाद..!!

112. माँ मेरी वाकई बहुत अनपढ़ है मैं मांग बस,
एक रोटी की करता हूँ वह मुझे हमेशा ही दो रोटी परोस देती है..!!

113. दोस्ती, प्यार और दान कभी धर्म देख कर नहीं किया जाता..!!

114. अक्सर जुबां पर हलकी-सी हसी लेकर,
घूमने वालो का दिल बहुत भारी होता है..!!

115. इश्क़ दिल से किया जाता है साहब,
जिस्म से तो बस मतलब पूरे होते हैं..!!

Sad Heart Touching Life Quotes In Hindi

116. माँ बाप के त्यागों को कभी फ़र्ज़ मत समझ लेना,
वरना ज़िन्दगी में बहुत पछताओगे..!!

117. ज़माना भी सिर्फ़ उसे याद रखता है,
जो कामयाबी की बुनियाद रखता है..!!

118. दौलत और शौहरत से नहीं,
खुशियाँ अपनों से मिलती है..!!

119. कभी-कभी क्षमताओं का पता,
जीतने के बाद पता लगता है..!!

120. माना की पैसा बोलता है,
पर मैं बहरा हूँ..!!

Sad Heart Touching Life Quotes In Hindi

121. मोहब्बत उसकी जगह अगर खुद से की होती,
तो अकेलापन ज़रूर होता पर ये दर्द नहीं..!!

122. कुछ अजीब-सा हादसा हुआ है मेरे साथ,
जिन-जिन को मैंने अच्छे समय से मिलाया था,
आज उनके पास ही वक़्त नहीं मेरे लिए..!!

123. मामूली हूँ मैं पर हर कोई मेरे लिए ख़ास है,
धोखे खाये काफी पर आज भी मुझे विश्वास पर विश्वास है..!!

124. कुछ से माफ़ी मांग लेना और कुछ को माफ़ कर देना,
यही बड़े दिल की निशानी होती है..!!

125. धर्म को अलग रख दे सभी एक हैं,
और लालच हटा दोगे तो बन्दे सारे नेक हैं..!!

Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi

126. कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है..!!

127. कौन कहता है वक़्त किसी का नहीं होता,
मैने मेरे ही वक़्त को मुझे बर्बाद करते देखा है..!!

128. भीख के शहरी किले मुझे नहीं भाते,
मैं तो जीता हूँ अपने गांव की कुटिया में नवाबों की तरह..!!

129. अभी ज़रा वक़्त है उसे मुझे आज़माने दो,
वह रो-रो के पुकारेगी बस मेरा वक़्त तो आने दो..!!

130. मौसम भी मेरी ज़िन्दगी का अजीब बदला,
सब बदल गए पर ना जाने क्यों मैं ना बदला..!!

Reality Heart Touching Life Quotes In Hindi

131. दूर होकर भी कैसे दूर करें तुम्हें,
क्योकि महसूस जो करते है तुम्हें..!!

132. ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है साहिब,
वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है..!!

133. ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल की तरह तुझे भी बदल देते है यह लोग तोड़ने के बाद..!!

134. किसी ने सच कहा था तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है..!!

135. रुकना नहीं है मुसीबतों को देखकर,
नदियाँ कभी चट्टानों को देख कर रास्ता बदला नहीं करती..!!

Reality Heart Touching Life Quotes In Hindi

136. गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता,
परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता..!!

137. कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच,
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है..!!

138. जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ, ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है,
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है..!!

139. आपकी तारीफ में शायद कोई कुछ ना कहेगा,
मगर आपकी तरफ उठी उंगलियों का ढेर होगा..!!

Reality Heart Touching Life Quotes In Hindi


Similar Posts

Broken Heart Shayari

Heart Touching Lines


Final Words

आशा है कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको हमारे Quotes और Images पसंद आए हैं तो उन्हें अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें।

और आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमें Pinterest और Instagram पर जरा फॉलो करें।

Hello friends, my name is Taufik Shaikh, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Quotes and wishes, through this website.

Leave a Comment