फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में – यहा पर आपको इंटरनेट पर सबसे बेस्ट Friendship Quotes in Hindi 2023 मिलेंगे इमेजेस के साथ.
Friendship Quotes in Hindi
1. इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है.
2. चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,
आखरी सास तक।
3. कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.
4. दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
ही ब्यूटीफ़ुल है।
5. हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है.

6. दोस्ती कोई लफ्ज़ नहीं जो ज़ुबान कहा जाए,
दोस्ती कोई खिलौना नहीं जीस के साथ खेला जाए,
दोस्ती कोई फूल नहीं जी से तोड़ा जाए,
दोस्ती को कागज़ नहीं जी से पडा जाए।
7. मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिसके साथ मेरी दोस्ती हैं,
वे बहुत बेहतरीन है।
8. लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है.
9. तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे अपनी झोली,
क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते।
10. पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है!

11. वक्त के पन्ने पलटकर
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल ❤ चाहता है,
कभी मुस्कुराते😊 थे सभी दोस्त मिलकर
अब उन्हें साथ देखने को दिल ❤ तरस जाता है।
12. यारी किसी की जायदाद नही होती,
ज़िंदगी किसी की मोहताज़ नही होती,
हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना,
हमारी दोस्ती में आने के बाद दोस्ती आज़ाद नही होती.13. यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती.14. यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे यार,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं.15. तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये.

16. मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती.
17. दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमे भी याद करना,
खुद भी याद आते रहना।
मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही है,
मैं खुश हूँ या नहीं,
तुम मुस्कुराते रहना।
18. कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था.
19. दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,
जो कभी नफरत नही करता,
एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता।
20. जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं.

21. कल हो “आज” जैसा,
महल हो “ताज” जैसा,
फूल हो “गुलाब” जैसा,
और ज़िंदगी के हर कदम पर,
दोस्त हो ऑफ़ कोर्स ‘ मेरे’ जैसा।
22. सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है.
23. ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।
24. हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.
25. दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है।

26. आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो.
27. खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया।
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
28. पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है.
29. करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
30. फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो.

31. मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,
क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
32. न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
33. ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
34. दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।
35. हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है.

36. वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
लेकिन तो मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए,
लेकिन यारी न बदले।
37. दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम.
38. कौन कहता है,
दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कमबखत दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाए।
39. न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना.
40. दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर।

41. जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते.
42. मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है,
जो NOT FOR SALE है।
43. दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है.
44. तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
45. लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

46. छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे.
47. खुदा ने कहा,
दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
48. बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
49. ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है.
50. सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीन पर’ नहीं होते।

51. दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
52. सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
53. फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,
मोहब्बत से कम नही होती।
54. ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता.
55. तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ,
मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ।

56. दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।
57. कौन कहता है,
कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है।
58. कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो.
59. दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती।
60. दोस्ती शब्द का अर्थ
बड़ा ही मस्त होता है,
(दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती हैं,
तब दोस्ती होती है।

61. बे वजह है,
तभी तो दोस्ती है,
यार वजह होती,
तो व्यापार होता।
62. हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक.
63. चाय मे शक्कर ना हो तो,
पीने मे क्या मजा,
और लाइफ मे दोस्त ना हो तो,
जीने मे क्या मज़ा।
64. दोस्त बचपन के अच्छे थे,
कितना भी झगड़ा कर लो रुठते नहीं थे
और बड़े और समझदार हो गए हैं,
तो छोटा सा झगड़ा होने पर भी रुठ जाते हैं।
65. सच्चे दोस्त की अगर किसी ग़लतफहमी के वजह से दोस्ती टूट जाए,
तो दोनों ही दोस्त टूट जाते है,
क्योंकि उनका रिश्ता दिल से होता है।

66. ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है.
67. मेरी एक ही ख़्वाहिश है,
हम कितने भी दूर हो,
हम बातें करें या ना करें,
सालों बीत जाए,
पर दोस्ती कभी ना टूटे।
68. दोस्ती वो है जो हर किसी को नहीं होती,
पर जिस की दोस्ती बेमिसाल होती है,
उनकी जिंदगी ही बदल जाती है।
69. जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए.
70. दोस्ती को कभी भुलाया नहीं जाता,
वो पल को कभी भुलाया नहीं जाता,
वो मस्ती को भी कभी भुलाया नहीं जाता,
वो बातों को भी कभी भुलाया नहीं जाता,
वो हंसी को भी कभी भुलाया नहीं जाता
और वो दोस्तों को भी कभी भुलाया नहीं जाता।

71. हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना.
72. दोस्ती ऐसी होनी चाहिए,
कि दोस्त अकेला दिखे,
तो लोग पूछे दूसरा दोस्त कहाँ है।
73. सबसे अच्छा दोस्त वही है,
जो आपके अतीत को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास करता है,
और जो आप आज हो उसे स्वीकार करता है।
74. जरूरी नहीं दोस्ती में रोज बात हो
और रोज साथ हो,
यह वह दोस्ती है जो दोस्त हमेशा दिल में रहते हैं
और दोस्त कभी दिल से नहीं जाते।
75. मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम.

76. दोस्ती एक नशा है,
जो एक बार हो जाए,
तो जिंदगी भर रहती है।
77. कभी-कभी अपने जिगरी दोस्त की बातें सुन लेना चाहिए,
वे आपको खुद से ज्यादा जानते हैं।
78. अच्छा दोस्त मोती की तरह होता है,
जो हर किसी को नहीं मिलता
और जिसको मिलता है,
वह दुनिया का खुशनसीब इंसान होता है।
79. प्रिय दोस्त,
मेरे जिंदगी में चाहे कितने भी दोस्त हो,
मैं उनके साथ कितना भी समय बिताऊ
और बात करूँ
लेकिन तुम्हारी जगह कोई और नहीं ले सकता,
तुम मेरे लिए स्पेशल हो
और तुम्हें मैंने अपने दिल में रखा है।
80. दोस्त तो वो जिंदगी का हिस्सा है,
जहाँ दोस्त नहीं, वहाँ जिंदगी नहीं।

81. हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया.
82. जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो,
एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है,
जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके।
83. जिंदगी के बदलते समय मैं सबके पास दोस्त होते हैं,
पर एक ही दोस्त जिंदगी भर रहे,
तो दुनिया का सबसे बेहतरीन दोस्ती होती है।
84. सच्चे दोस्त तारों की तरह होते हैं,
आप हमेशा अपने दोस्तों को नहीं देख सकते,
पर आपको पता है वो हमेशा आपके साथ हैं।
85. सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते,
कितने भी दूरियाँ आ जाए,
दिल से कभी दूर नहीं होते।

86. दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है.
87. आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है.
88. दोस्ती दो दिलों के बीच का इंद्रधनुष है,
जो सात रंगों में बहता है
और वह है भावना, प्यार, उदासी,
खुशी, सच्चाई, विश्वास, राज, और सम्मान।
89. प्यार सिर्फ प्यार करने वालों के लिए नहीं होता,
प्यार तो दोस्ती में भी होता है,
जो कभी कम नहीं होता।
90. मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ.

91. सच्चा दोस्त ढूंढना मुश्किल है,
पर उसे भूलना और भी मुश्किल।
92. दोस्त ऐसा होना चाहिए,
जो परेशान करें, रुलाए, हसाए और मस्ती करें
फिर भी उसके बिना नहीं रह सको।
93. दोस्ती कभी किया नहीं जाता,
यह वो रिश्ता है जो किसी से कभी भी हो जाता है,
और यह भगवान का सबसे अच्छा उपहार होता है,
क्योंकि भगवान तो हर जगह नहीं होते,
इसलिए दोस्त होते हैं।
94. तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ.
95. दोस्ती वह रिश्ता है,
जो कभी जताया नहीं जाता,
उसे दिल से निभाया जाता है,
चाहे दोस्त कितने भी दूर हो।

96. न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे.
97. दोस्त किसी दुकान से खरीदा नहीं जा सकता,
यह वह दोस्त हैं जो दिल और विश्वास से जुड़े होते हैं,
कभी इनका विश्वास खोना नहीं।
98. कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं.
99. कुछ दोस्त ऐसे होते हैं,
लड़ते खूब है, झगड़ते भी खूब है,
पर रहना साथ में ही है।
100. दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है.

101. हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे,
या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना,
क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे.
102. दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
sदोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का.
103. उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको,
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको,
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको.
104. आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते.
105. रिश्तो को निभाना आना चाहिए,
दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,
दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,
बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए.

106. आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से,
तुने क्या पाया है तकदीर से,
तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर,
मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से.
107. दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है.
108. एक सच्चा दोस्त जरूरी नही प्यार की मुहरत हो,
वो दोस्त जरूरी नही बहुत खूबसूरत हो,
सच्चे दोस्त की दोस्ती का पता तब चलता है,
जब हमे उसकी किसी भी मुसीबत में ज़रूरत हो.
109. रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम.
110. चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है.

111. दिल मे तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जाएंगे,
आँखों मे इंतेज़ार की लकीर छोड़ जाएंगे,
याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे,
दोस्ती की ऐसी कहानी छोड़ जाएंगे.
112. मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया.
113. किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना.
114. संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा.
115. दोस्ती का गीत हम गुनगुनाया करते है,
दोस्ती में कभी हँसते है तो कभी रुलाया करते है,
हम कहते है जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
लेकिन लोग अक्सर बिछड़ जाया करते हैं.

116. कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही.
117. आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.
118. दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है.
119. दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है.
120. सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे.

121. दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.
122. फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.
123. जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.
124. अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है.
125. तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है.
126. ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती.
127. फ्रेंडशिप डे कोट्स हिंदी
आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.
128. अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.
129. जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.
130. ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.
131. किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे.
132. जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.
133. दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये.
134. उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो.
135. उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी.
136. उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी.
137. दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
138. दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये.
139. जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.
140. तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है.
141. दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.
142. आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.
143. ना GAADI ना BULLET ना ही रखे हथियार एक है,
सीने में ‘जिगरा ‘ और दूसरे जिगरी YAAR.
144. मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम.
145. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए ,कोई स्कूल नहीं होता।
146. दुश्मन को हम प्यार देते है,
प्यार पे मुस्कान को हार देते हैं,
बहुत दिमाग लगाकर
हमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त.
हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!
147. किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे.
148. “आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से काम दोस्त रखते हैं
मगर लाजवाब रखते हैं।
बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी हैं ,पर फूल उससे सारे गुलाब रखते है। “
149. आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते.
150. दोस्ती ऐसी होनी चाहिए
की अगर कभी अकेले निकल जाओ तो लोगों के मन में सवाल आयेकी
इसका साथी कहां गया।
151. कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही.
152. यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है.
153. ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,
हर समय मिलने की तलब करते हैं,
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं.
154. सफर है दोस्ती का,
जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता.
155. जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है.
156. लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए ,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।
157. मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ.
158. दोस्ती एक ऐसा चोर होता है
जो आँखों से आंसू ,
चेहरे से परेशानी ,
जिंदगी से दर्द ,
और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।
159. छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे.
160. दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का खुदा होता हैं,
महसुस तब होता हैं,
जब वो जुदा होता हैं।
161. कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.
162. जिंदगी में एक ऐसा दोस्त होना जरूरी है,
जो कहे “तू फिकर न कर में हूॅ तेरी LIC”
जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।
163. जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.
164. अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने😴 नही देना।
165. ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना,
हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है,
वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा,
बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना.
166. जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं.
167. दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम.
168. हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक !
169. न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे.
170. मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.
171. दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
तेरे लिए दुआ करूँगा।
172. दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं.
173. दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल❤ दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते।
174. प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको.
175. नादान से दोस्ती कीजिए
क्योंकि मुसीबत के वक्त कोई समझदार साथ नहीं देता।
176. यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है.
177. कभी झगडा तो कभी मस्ती,
कभी आंसु😢 तो कभी हंसी🤣,
छोटा सा पल और छोटि छोटि खुशी😊,
एक प्यार❤ कि कस्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस,इसिका तो नाम हैं दोस्ती।
178. तू सामने नही पर तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तेरा क्या हाल है ये तुझसे मिले बिना बता सकता हूँ,
हम तो अपनी दोस्ती पे इतना भरोसा रखते है,
तेरी आँख👀 का आँसू😢 अपनी आखँ😢 से गिरा सकता हूँ।
179. भले ही साल बदलता रहे पर तेरी मेरी दोस्ती कभी ना बदले।
180. संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा.
181. मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही जिन्दगी नही होती,
खुद से भी ज्यादा ख्याल रखना पडता हैं दोस्तों का,
क्युं कि दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती।
182. कहों उसी से जो कहें🤫 ना किसी से,
मागों उसी से जो दे दे खुशी 😊 से,
चाहों उसे जो मिलें किस्मत से,
दोस्ती करों उसी से जो निभायें खुशी😊 सें।
183. उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो.
184. फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.
185. रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम.
186. दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है.
187. चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है.
188. दोस्ती वो नही होती जो जान देती हैं,
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान😊 देती हैं,
असली दोस्ती तो वो होती हैं जो,
समन्दर मैं गिरा आशु 😢भी पहचान लेती हैं।
189. दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है.
190. दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का.
191. दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,
जो अलफाज से ज्यादा खामोशी को समझें।
192. कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं.
193. तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ.
194. यही तो खासियत है हमारी दोस्ती की
यहाँ न ‘तुम’ हो न ‘मैं’ हूँ सिर्फ ‘हम’ ही ‘हम’ है।
195. दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है.
196. जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए.
197. ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता.
198. जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते.
199. ऐसा नहीं की आपकी याद आती नहीं,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नहीं,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप इसीलिए हम जताते नहीं।
200. न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
201. हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.
202. मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती.
203. जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए.
204. मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया.
205. दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है.
206. आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.
ये भी पढे
दोस्ती में महत्वपूर्ण बातों में शामिल हैं:
भरोसा: भरोसा किसी भी मजबूत दोस्ती की नींव है। एक स्वस्थ रिश्ते के लिए अपने दोस्त पर भरोसा करने और उस पर विश्वास करने में सक्षम होना महत्वपूर्ण है।
संचार: दोस्ती में खुला और ईमानदार संचार आवश्यक है। यह आपको अपने विचारों, भावनाओं और चिंताओं को साझा करने के साथ-साथ उत्पन्न होने वाले किसी भी संघर्ष को हल करने की अनुमति देता है।
सम्मान: दोस्ती में आपसी सम्मान महत्वपूर्ण है। इसमें एक-दूसरे की सीमाओं, विचारों और व्यक्तित्व का सम्मान करना शामिल है।
समर्थन: दोस्तों को अच्छे और बुरे दोनों समय में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। जरूरत पड़ने पर भावनात्मक समर्थन, प्रोत्साहन और मदद करने से दोस्तों के बीच का बंधन मजबूत होता है।
वफ़ादारी: अपनी दोस्ती के प्रति वफ़ादार और प्रतिबद्ध होने का मतलब है हर सुख-दुख में अपने दोस्त के साथ खड़ा रहना और उनके भरोसे को धोखा न देना।
सहानुभूति: अपने मित्र की भावनाओं और अनुभवों को समझना और उनके साथ सहानुभूति रखना एक गहरा संबंध बनाने में मदद करता है। इससे पता चलता है कि आपको उनकी भलाई की परवाह है।
साझा रुचियाँ और गतिविधियाँ: समान रुचियाँ और शौक दोस्ती के लिए एक मजबूत आधार प्रदान कर सकते हैं, क्योंकि यह आपको बंधन में बंधने और एक साथ आनंद लेने के लिए कुछ देता है।
क्षमा: कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता, और मित्र समय-समय पर गलतियाँ करेंगे। स्वस्थ मित्रता बनाए रखने के लिए इन गलतियों को माफ करने और उनसे आगे बढ़ने में सक्षम होना महत्वपूर्ण है।
गुणवत्तापूर्ण समय: दोस्ती बनाने और बनाए रखने के लिए एक साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना आवश्यक है। यह साझा अनुभवों और यादों के अवसर पैदा करता है।
स्वतंत्रता: जबकि एक साथ समय बिताना महत्वपूर्ण है, दोस्तों के लिए अपने व्यक्तिगत जीवन और हितों को बनाए रखना भी आवश्यक है। स्वस्थ मित्रता स्वतंत्रता और व्यक्तिगत विकास की अनुमति देती है।
ईमानदारी: दोस्ती में ईमानदारी और प्रामाणिकता महत्वपूर्ण है। अपने और अपने मित्र के प्रति सच्चा होना एक वास्तविक संबंध को बढ़ावा देता है।
हँसी-मज़ाक: एक साथ मौज-मस्ती करना और हँसी-मजाक करना मूड को हल्का कर सकता है और दोस्ती को सुखद और यादगार बना सकता है।
समानता: एक संतुलित मित्रता में समान लेन-देन शामिल होता है। दोनों दोस्तों को रिश्ते में योगदान देना चाहिए और मूल्यवान महसूस करना चाहिए।
सीमाएँ: सीमाएँ निर्धारित करने और उनका सम्मान करने से गलतफहमी को रोकने में मदद मिलती है और यह सुनिश्चित होता है कि दोनों दोस्त रिश्ते में सहज महसूस करते हैं।
धैर्य: दोस्ती उतार-चढ़ाव से गुजर सकती है। चुनौतीपूर्ण समय के दौरान धैर्य रखने और मुद्दों से निपटने से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं।
संगति: अपने मित्र के जीवन में एक विश्वसनीय और लगातार उपस्थिति होना दोस्ती के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
याद रखें कि हर दोस्ती अनोखी होती है, और इन कारकों का महत्व एक दोस्ती से दूसरी दोस्ती में भिन्न हो सकता है। अंततः, एक स्वस्थ और संतुष्टिदायक दोस्ती से इसमें शामिल दोनों व्यक्तियों के लिए खुशी, समर्थन और जुड़ाव की भावना आनी चाहिए।
Final Words
ये कुछ बेहतरीन दोस्ती कोट्स जो की हमने इंटरनेट पर से छन निकले हैं और में खूबसूरत तस्वीरें मुझे कन्वर्ट किया है।
अगर आपको ये Friendship Quotes पसंद आए होंगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें Facebook और WhatsApp पर और नीचे कमेंट करें भी बताएं की आपको कौन सा कोट्स ज्यादा पसंद आया।